फ़ोटो
भवनाथपुर ।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस चंदन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर मुखिया मधुलता कुमारी पर जान से मारने एवं हरिजन एक्ट एवं रेजानी जैसा झूठा केस में फंसाने का धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि वह गुरुवार दिनांक 23/9/2021 को प्रखंड कमेटी के साथ जनहित के कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। जहां पर पहुंचे मुखिया ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करना चालू कर दिया बोली जे एम एम के नेता बनते हो हम हरिजन हैं ,महिला हैं ,हमारा पंचायत में घूमते हो बदमाशों से मरवा देंगे एक हरिजन एक्ट रेजानी में फंसा गेंगे ना तो सब नेतागिरी भुला जाओगे।झामुमो प्रखंड प्रभारी सुरेश गुप्ता के यहां से गत रात्रि 8:00 बजे मीटिंग से घर जा रहे थे तभी बस्ती पुलिया के आगे घाटी पर मस्क एवं गमछा से मुंह बांधे लोगों ने रास्ता को रोकते हुए कहा कि भवनाथपुर मुखिया से लगते हो , मुख्यमंत्री के यहां से जांच करा रहे हो आज छोड़ रहे हैं अगला दिन मर्डर कर देंगे । जिससे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डरे सहम है। उन्होंने आवेदन में लिखा है मेरे साथ एवं मेरे परिजनों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटी है तो उसकी सारी जवाबदेही भवनाथपुर पंचायत के मुखिया मधुलता कुमारी की होगी। आवेदन की प्रतिलिपि प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी झारखंड, एसपी गढ़वा, को भेज कर जान माल की गुहार लगाई है । इस अवसर पर झामुमो प्रखंड प्रभारी सूरज गुप्ता मीडिया प्रभारी शशि दुबे, शिबू आर्मी के जिला प्रभारी पुटून राउत, सचिव संजय ठाकुर, सह सचिव अकबर अंसारी, उपाध्यक्ष वकील अंसारी मौजूद थे।