रामगढ जिला के आरा कांटा में पार्टी का हुआ विस्तार
हिन्दू समाज पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत रामगढ जिला के आरा कांटा में बैठक किया गया । जिसमें दर्जनों युवा ने थामा हिस्पा का हाथ। जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारती जी ने पार्टी का विस्तार करते हुए बबलू कुमार उर्फ गुड्डू (जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा) पंकज कुमार साव (जिला महासचिव, युवा मोर्चा) अश्विनी कुमार (जिला सचिव, युवा मोर्चा) को पदभार दिया। बैठक को संबोधित करते हुए पंकज भारती जी ने कहा कि कमलेश तिवारी जी के सपनों का भारत बनाएगी हिस्पा, जिसमे जिहाद मुक्त भारत होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की जाएगी। अमर बलिदानी स्व0 कमलेश तिवारी जी का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। वहीं मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्दीप साहू जी भी उपस्थित हुए और कहा हिन्दू समाज पार्टी हिन्दुओ की ताकत बन कर उभर रही है देश भर से लाखों युवा पार्टी पे भरोसा जताकर जुड़ रहे है क्योंकि हिस्पा पूर्ण रूप से एक हिंदूवादी पार्टी है इसमें गैर हिन्दुओ के लिए कोई जगह नहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित बिट्टू कुमार चिंटू कुमार अश्विनी कुमार पांडे अशोक कुमार महतो संदीप कुमार महतो मनीष कुमार महतो आकाश भारद्वाज अभी कुमार विशाल मंडी पंकज चौहान पंकज कुमार साहू रिक्की कुमार टिंकू कुमार राजा बाबू सुनील कुमार पाठक विक्की कुमार चौहान पप्पू कुमार चिन्ह चिंटू कुमार चंदन कुमार आशीष कुमार महतो