विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक....,कहा जरूरतमंदों की सेवा ही हो हमारी प्राथमिकता।
फोटो।
भवनाथपुर।टाउनशिप स्थित बीएसएम कॉलेज के सभागार में भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही के द्वारा भवनाथपुर विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ सांगठनिक स्थिति सहित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरषो के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रव्जलन के साथ हुई।
तदोपरान्त प्रत्येक प्रखंड के मंडल अध्यक्षों के साथ संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई,साथ ही प्रत्येक प्रखण्ड में प्रतिनियुक्त विभागवार विधायक प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड में चल रहे केंद एवं राज्य प्रायोजित जनहित के योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर बारी बारी से विभागवार समीक्षा की गई।
प्रतिनिधियों के द्वारा योजनाओं के संचालन से संबंधित आ रही दिक्कतों से विधायक को अवगत कराया गया तथा सुधार हेतु प्रस्ताव दिया गया।
विभागवार समीक्षा में स्वास्थ्य,थाना,शिक्षा,पेयजल,खनन,वन विभाग,जनवितरण, सामाजिक सुरक्षा,विकास,अंचल,बैंक,कृषि,श्रम, भूमि संरक्षण,मनरेगा,विधायक मद,बिजली,सिचाई,आवास,समाज कल्याण,कल्याण,मत्स्य,बाल विकास,गव्य विकास पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।
मौके पर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सैकड़ो जनहित की उपयोगी योजनाए है जिसकी उचित जानकारी नही होने के कारण लोगो को लाभ नही मिल पाता इसीलिए विभागवार विधायक प्रतिनिधियों की न्यूक्ति की गई है आप सबों का नैतिक कर्तव्य है कि जरूरतमंदों को उचित सहायता योजनाओं के कराए।
क्योकि भाजपा का उद्देश्य भी अंत्योदय विकास है वैसे लोगो को लाभ दिलवाए जो आज तक विकास से कोसों दूर एवं वंचित है,अगर इस कार्य मे जो भी अधिकारी आपसबों को सहयोग नही करते हो तो मुझे बताए मैं वैसे अधिकारियों को ठीक करूँगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव एवं संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल चौबे ने की।
कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी भगत दयानंद यादव,जिला प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी,राजेन्द्र गुप्ता,पुष्परंजन कुमार,अनुमंडल प्रतिनिधि दयानंद सोनी,ओमप्रकाश गुप्ता,अलख निरंजन प्रसाद,विकास पांडेय,बाबूलाल यादव,दिलीप यादव,भानु गुप्ता,विपिन चौबे,पंकज सिंह,सुमन गुप्ता,जितेंद्र दीक्षित,पंकज विश्वकर्मा,कृष्णा विश्वकर्मा सहित सभी मंडल के विधायक प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।