चामा ।चामा चौक चामा में भूषण प्रसाद साहू के किराना दुकान में अनियंत्रित होकर एक ट्रक घुस गया।ट्रक घुसने से दुकान में बहुत नुकसान पहुंचा है।बताया गया कि खेलारी से आ रही बारह चका ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया।जिससे
दुकान का बुरी तरह नुकसान हुआ।गोदाम घर एव दुकान क्षतिग्रस्त हुआ।