फोटो।
खरौंधी।खरौंधी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरंगी बैतरा के किसान इंटर कॉलेज के प्राचार्य राम अवध सिंह कुशवाहा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मेहता के द्वारा किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया गया।कॉलेज के प्रधानाचार्य राम अवध सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज हम लोग सभी कॉलेज के छात्र-छात्राएं संकल्प लेते हैं, कि हर महीने में एक फलदार पौधा लगाएंगे ताकि हम सभी को स्वच्छ एवं शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके ।उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना पुत्र का समान होता है ,सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि सभी एक एक पौधा जरूर लगाएं। ताकि हम सभी प्रदूषण से मुक्त हो सके ,वहीं पर मौजूद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है, की पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए एक एक पौधा सभी को लगाना अनिवार्य है। यह पौधा जीवन का रक्षक है, उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील किया है, कि विद्यालय में जरूर सभी बच्चे एक एक पौधा लगाएं।अतिथि के रूप में नगर उंटारी के शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर किसान इंटर कॉलेज के सभी प्रधानाचार्य एवं छात्र छात्राओं को सभी बच्चों को पेड़ लगाने के उपलक्ष में हार्दिक बधाई एवं हार्दिक स्वागत किया ।वही मौके पर उपस्थित नगर उंटारी के शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के प्राचार्य, किसान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राम अवध सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मेहता, समाजसेवी डॉक्टर रामनाथ मेहता, एवं शिक्षक के साथ आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।