प्रेस विज्ञप्ति
भवनाथपुर ।(झा प्रा शि संघ जिला-गढ़वा)-श्री कमलेश्वर पाण्डेय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में दिनांक-13सितंबर2021को वर्चुअल सिस्टम में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला-गढ़वा की बैठक की गई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया-
1-झारखंड सरकार के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव द्वारा दिये गये वक्तव्य "झारखंड राज्य के विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल नहीं है तथा इस राज्य के शिक्षकों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के प्रति उत्सुकता नहीं है।"की कड़ी निंदा की गई। उनके इस दुर्भाग्यपूर्ण बयान से जिले के शिक्षक मर्माहत एवं उद्वेलित है। दुर्भाग्यपूर्ण वक्तत्व को अविलंब वापस लेने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
2-अपर मुख्य सचिव (योजना-सह-वित्त विभाग)का ज्ञापांक-06/एस-1(न्या मा)-13/2012-248/वि रांची, दिनांक-25/01/2019के आदेशानुसार दिव्यांग सरकारी सेवकों को परिवहन भत्ता देने का प्रावधान है, जिसे जिले के अहर्ताधारी दिव्यांग शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिलाने हेतु निर्णय लिया गया।
3-जिले में अनुकम्पा पर नियुक्त सहित सभी शिक्षकों को ग्रेड-2में प्रोन्नति के साथ, आपसी वरीयता निर्धारण कराकर सभी ग्रेडों में प्रोन्नति दिलाने का निर्णय लिया गया।
4-शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय ज़ूम मिटिंग में माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी द्वारा शिक्षकों को सम्मान के साथ दिये गये मार्गदर्शन को सराहा गया।
उक्त बैठक में शामिल संघ के पदाधिकारी/समर्पित सदस्य क्रमशः श्री कमलेश्वर पाण्डेय, प्रभात रंजन सिंह,श्याम बिहारी शर्मा, गणेश ठाकुर, सतीश कुमार चौबे, रामदयाल सिंह,खुशदील सिंह,रामलला मिश्र, उमेश प्रसाद कर्ण, कामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा ,राकेश कुमार चौबे, राजेश कुमार चौधरी, रविशंकर प्रसाद, दिलीप चौबे,बलिन्दर सिंह, आनंद कुमार गुप्ता,अलका कुमारी,मो गौहर अली खान,मो सुलेमान,अनिश अहमद खान,प्रवीण कुमार, पूनम कुमारी, कुशुम तिवारी,शलैश पंडित, मनोज दास, राजीव रंजन द्विवेदी,शशि कुमार सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार विश्वकर्मा,शशि बाला कुमारी,अनु कुमारी ,जनेश राम, राजेश कुमार,आदि लोग शामिल थे।