ख़लारी। पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत मे डिफेंस रिकरूवेटर एकेडमिक के द्वारा खेलकूद कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे1600 मीटर, 800 मीटर एवं 400 मीटर दौड का आयोजन किया गया जिसमे बालिका वर्ग 400 मीटर दौड मे प्रथम स्थान गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के बालिका एथलेटिक्स खिलाड़ी पममी कुमारी, दूसरा स्थान कुसुम कुमारी, तिसरा स्थान सुमन कुमारी एवं चौथा स्थान अनोखी कुमारी को मिला ये सभी चारो विजेता बालिका खिलाड़ी गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के है वही बालक वर्ग मे 1600 मीटर दौड मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के प्रदीप कुमार को दूसरा स्थान एवं कृष्णा कुमार को चौथा स्थान प्राप्त हुआ और बालक वर्ग मे 800 मीटर दौड मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के प्रदीप कुमार को दूसरा स्थान एवं प्रदीप कुमार महतो को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ ये सभी विजेता गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के खिलाडियो ने कूल 8 मेडल जीत कर खलारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मे आजसू पार्टी नेता रौशन लाल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया गया एवं विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सभी विजेता खिलाड़ियो को क्लब के सचिव सह खेल कूद प्रशिक्ष गणेश कुमार महतो के द्वारा बधाई एवं उज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दिए गए*