ख़लारी। खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने करम पर्व को देखते हुए महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया है।अब्दुल्ला ने क्षेत्र में जीएम ऑफिस के पीछे, सुभाष नगर, भेलवाटॉड, में करमा पूजा को लेकर सभी पूजा समिति के बीच साड़ी का वितरण और आर्थिक सहयोग किया गया।