भवनाथपुर। टाउनशिप
डीएवी स्कूल भवनाथपुर को सीबीएसई द्वारा 1 वर्ष पूर्व ही आगामी 5 वर्षों के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई ,इससे विद्यालय एवं आसपास हर्ष का माहौल व्याप्त है। विद्यालय के प्राचार्य आर.के. सिन्हा के अथक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि विद्यालय को मान्यता समाप्ति के 1 वर्ष पूर्व ही मान्यता प्रदान कर दी गई है।प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि विद्यालय के उत्तम शैक्षणिक रिकार्ड ,अनुशासन तथा विगत वर्षों के परीक्षा परिणाम के आधार पर मान्यता प्रदान की गई। इसके पूर्व विदित हो कि विद्यालय की मान्यता आगामी मार्च 2022 को समाप्त हो रही थी ,जिसे सीबीएसई ने विस्तारित करते हुए अप्रैल 2022 से मार्च 2027 तक की मान्यता प्रदान कर दी है। प्राचार्य ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया गया कि विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गई है तथा विद्यालय बंद होने की स्थिति में है जो कि सर्वथा तथ्यहीन एवं असत्य है। यह विद्यालय कोरोना काल में भी विद्यालय के छात्रों हेतु निर्बाध रूप से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करता रहा ।इस वर्ष 100% परीक्षा परिणाम दसवीं और बारहवीं का है जिसमें विद्यालय के कई छात्रों ने जिले में स्थान प्राप्त किया और विद्यालय इसके बाद भी अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान के लिए प्रतिबद्ध रहेगा तथा साथ ही अभिभावकों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।