खलारी - संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का, आज तीसरा मैच झारखंड ज्योति बनाम तरुण संगम के बीच खेला गया, जिसमे झारखंड ज्योति ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 202 रन बनाए, जिसमे आलोक शर्मा ने 92 रन का संदार स्कोर किया, जवाब में खेलने उतरी तरुण संगम की टीम 151 रनों पे ऑल आउट हो गई, और झारखंड ज्योति ने इस मैच को 51 रनो से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच आलोक शर्मा को श्री वसीस्थ तिवारी जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, और इस मौके पर झारखंड के पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री अजय गौतम जी उपस्थित हुए , जिन्हे इस टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया । इस टूर्नामेंट का अगला मैच 14 तारिक को N.K.एरिया बनाम बोकारो की टीम के बीच खेला जाएगा।