place Current Pin : 822114
Loading...


बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत 70 महिलाओं को गैस चुल्हा, रेगुलेटर पाइप, गैस सिलेंडर का किया गया वितरण

location_on पिपरवार access_time 10-Sep-21, 10:07 PM

👁 463 | toll 350



1 check_circle 0.0 star
Public

पिपरवार -- बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में आज प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अन्तर्गत 70 महिलाओं को गैस चुल्हा रेगुलेटर पाइप गैस सिलेंडर का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुखिया रीना देवी ने गैस जलाने के तरीकों के बारे में बताया । गैस पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान थी । गैस चुल्हा आदि पाने वालों में रामकली देवी, अंजिला देवी ,ललिता देवी ,बेबी देवी, सरीयम खातून ,झमेलवा देवी, सुकरी देवी ,अनुरागनि देवी ,नसीमन खातून आदि लोग शामिल रहे । इस अवसर पर सतीश पाण्डेय, इस्लाम अंसारी ,संजय सिंह ,गोपाल सिंह, संजय पासवान ,रवीन्द्र सिंह, रामनन्दन राम ,मुकेश कुमार ने महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित किया.




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play