पिपरवार -- बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में आज प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अन्तर्गत 70 महिलाओं को गैस चुल्हा रेगुलेटर पाइप गैस सिलेंडर का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुखिया रीना देवी ने गैस जलाने के तरीकों के बारे में बताया । गैस पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान थी । गैस चुल्हा आदि पाने वालों में रामकली देवी, अंजिला देवी ,ललिता देवी ,बेबी देवी, सरीयम खातून ,झमेलवा देवी, सुकरी देवी ,अनुरागनि देवी ,नसीमन खातून आदि लोग शामिल रहे । इस अवसर पर सतीश पाण्डेय, इस्लाम अंसारी ,संजय सिंह ,गोपाल सिंह, संजय पासवान ,रवीन्द्र सिंह, रामनन्दन राम ,मुकेश कुमार ने महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित किया.