खलारी - राय मंगलवार बाजार में राय पंचायत मुखिया श्री प्रदीप उरांव के सौजन्य से D,M,F,T फंड से राय बाजार का सुंदरीकरण किया जाएगा जिसमें बाउंड्री शेड निर्माण फेबर ब्लॉक एवं हाय मॉस्क लाइट लगाने को लेकर रांची जिला विकास भवन से इंजीनियर राय पहुंचे और बाजार का निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से सद्दाम अंसारी दिलेश्वर महतो दीपक कुमार महतो प्रमोद महतो रामू उरांव संतोष महतो लखन लाल महतो संजय महतो विजय लोहरा उपस्थित थे