place Current Pin : 822114
Loading...


सोशल मीडिया में ऑनलाइन भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती मनायीं गयी

location_on खलारी access_time 09-Sep-21, 09:10 PM

👁 454 | toll 324



1 check_circle 0.0 star
Public

ख़लारी।उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के बच्चों ने सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत प्रधानाचार्य श्री रंथु साहु के तत्वधान में सोशल मीडिया में ऑनलाइन भारत के प्रमुख हिंदी साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती मनायी गयी l इस अवसर पर प्रधानाचार्य बोले कि ये आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं इनका मूल नाम हरिश्चंद्र था भारतेंदु उनकी उपाधि थी और भारतीय नवजागरण के अग्रदूत के रूप में भारतीय प्रसिद्ध भारतेंदु जी ने देश की गरीबी,पराधीनता और शासको के अमानवीय शोषण के चित्रण को ही अपने साहित्य का लक्ष्य बनाया l हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने की दिशा में उन्होंने अपनी प्रतिभा का उपयोग किया और हिंदी नाटक को सुदृढ़ बनाया l इन की खास विशेषता थी कि वे कवि,नाटककार,पत्रकार एवं निबंधकार थे उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से भारतीय समाज में खास करके हिंदी जनमानस में राष्ट्रीय चेतना भरने का काम किया और बाला बुधनी के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को भी सही दिशा में बढ़ाने का सराहनीय योगदान रहा,बच्चों के बीच बतायी गयी l इस अवसर पर क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l जिसमें स्नेहा कुमारी,समीर अंसारी,श्वेता कुमारी,संतोषी कुमारी, प्रीति कुमारी और प्रिया कुमारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा l इस कार्यक्रम से बच्चों में काफी संतुष्टि महसूस हुई l सभी उत्कृष्ट बच्चे को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किये जायेंगे l इस जयंती को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहू,सुभाष उरांव,अरुणा देवी और वीणा देवी का सराहनीय योगदान रहा l




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play