ख़लारी। हेंजदा के कुसुंटोला में ग्रामीणों की बैठक हुई।बैठक में कहा गया कि पुरनाडीह परियोजना द्वारा हेंजदा के कुसुम टोला में घर के नापी को रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारा पुनर्वास स्थल पुरनादीह क्वारी 2 के पुराने स्टोक में नहीं दिया जाता तब तक हम अपने घरों की नापी नहीं होने देंगे। इसके अलावा कोई और जगह हमें पुनर्वास नहीं चाहिए साथ ही साथ हमारी जमीन को समतल नहीं किया जाता हम हम घर की नापी नहीं होने देंगे ये कहना है ग्रामीणों का। साथ ही साथ ग्रामीणों ने कहा है कि 22 सितंबर को जी एम कार्यालय उतरी कर्णपुरा क्षेत्र डकरा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन उरांव सुकानाद उरांव, रामसेल उरांव, लालजी उरांव ,बालेश्वर उरांव, बाजे ,रामधनी, सर्वजीत ,अजय जलेस्वर जागेश्वर बीगना ,एतवा ,बीरेंद्र उपेन्द्र कामेश्वर ,महेंद्र उराँव ,बहुरा मुंडा आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।