भवनाथपुर संवाददाता -
खरौंधी। भवनाथपुर विधानसभा विधायक भानु प्रताप शाही ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर कई मुद्दों पर उठाए सवाल ।विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड राज्य में बेरोजगारी की चरम सीमा पार कर दिया है ।एवं सभी युवा युवतियां डिग्री प्राप्त कर सड़क पर घूमने के लिए मजबूर हैं ,विधायक ने नया नियोजन नीति पर कई सवाल उठाए उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि सभी सरकारी विभाग में बहाली निकाला जाए ताकि हमारे राज्य में जितने भी बेरोजगार बनकर युवा युवतियां सड़क पर घूम रहे हैं। उन सभी को नौकरी मिले ताकि सभी लोग अपने भविष्य को सुधार सके, तथा विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार से भवनाथपुर की जनता के लिए मांग किया है, कि भवनाथपुर में डोलोमाइट खदान एवं सीमेंट फैक्ट्री जल्द से जल्द लगवाया जाए ताकि भवनाथपुर की जनता को रोजगार मिले और अपने घर परिवार को अच्छी तरह से पालन पोषण कर सके।