place Current Pin : 822114
Loading...


मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक मोहन नगर में हुई संपन्न

location_on खलारी access_time 09-Sep-21, 06:46 PM

👁 554 | toll 392



1 check_circle 0.0 star
Public

खलारी - विहिप सह बजरंग दल क़ी बैठक बिनोद विश्वकर्मा क़ी अध्यक्षता मे़ चूरी मध्य पंचायत के मोहन नगर बजार के नव निर्माण महावीर मंदिर के प्रांगण मे़ सम्पन हुयी संचालन सुरेंद्र चौहान जी ने किया बैठक का मुख्य बिंदु मंदिर का पूर्ण रूप से कार्य को गति देना और मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो और क्षेत्र से मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग कैसे लिया जाए इस पर विशेष चर्चा हुयी साथ ही मंदिर का एक समिति का भी गठन किया गया जो मंदिर निर्माण तक मान्य होगा सभी बिन्दुओ पर चर्चा हुयी और सहमति बनाते हुए बिनोद विश्वकर्मा के निगरानी मे़ समिति का गठन हुआ मंदिर कार्य के सहयोग राशि और क्षेत्र भ्रमण मे़ युवाओ क़ी भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होगी इस समिति मे़ कुछ और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आगे उनकी सहमति पाकर जोड़ा जाएगा नई समिति जो है वो निम्न प्रकार से है *संरक्षक तथा संपर्क प्रमुख __ललन सिंह जी* 1_अध्यक्ष ..देवपाल मुंडा जी 2_उपाध्यक्ष... सुरेंद्र चौहान जी 2_कोषाध्यक्ष ...रवि कुमार, अशरफी राम, राणा प्रताप चौहान *कोषाध्यक्ष संचालनकर्ता निगरानी समिति* 1_सुजीत चौहान 2_ जय प्रकाश चौहान 3_सतीश चौहान मौके पर उपस्थित थे, राय अध्यक्ष राहुल सिंह, बूकबूका अध्यक्ष अमित कुमार,मंत्री सागर राम, मध्य पंचायत अध्यक्ष मनीष सोनी ,जीते चौहान, सतीश चौहान, शशि चौहान, दीपक सिंह, धीरज कुमार, आदित्य कुमार, ज्ञान देव राम, मनोज कुमार, अमन साव, सूरज इत्यादि लोग उपस्थित थे




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play