place Current Pin : 822114
Loading...


रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक अशोका स्थित तोरल गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में हुई संपन्न

location_on पिपरवार access_time 09-Sep-21, 06:41 PM

👁 744 | toll 390



1 check_circle 0.0 star
Public

खलारी/पिपरवार। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक अशोका स्थित तोरल गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को विजय गंझू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य रूप से टंडवा के मरशिलांग में 11 वा स्थापना दिवस बनाने को लेकर चर्चा किया गया और आगामी 21सितंबर को रैयत विस्थापित अपने हक व अधिकार के लिए ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में शामिल होने की बात कही। इस बैठक में मुख्य रुप से जेजे लैंड मे नौकरी, मुआवजा, पूनरवास, सिएसआर,पहचान पत्र,रोजगार, डीएमएफटी फंड,ठेका पट्टा में भागीदारी तथा निजी कंपनियों में सौ परसेंट भागीदारी सहित विशेष मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन‌ ने कहा कि हम रैय्यत विस्थापित सीसीएल या अन्य किसी निजी कंपनियों के द्वारा सिर्फ छला गया है। हम रैय्यत विस्थापितो को एक होकर अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। वहीं रैय्यत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने रैय्यतो को उनके हक व अधिकार के बारे में बताया साथ ही हक व अधिकार की लड़ाई कन्धे से कन्धा मिलाकर लडाई लडने को कहा साथ ही 11 वें स्थापना दिवस पर टंडवा प्रखंड के मां शिलांग में होने वाले स्थापना दिवस पर रैय्यत विस्थापितो को शामिल होने की बात कही। इस मौके पर जयप्रकाश महाराज, रामचंद्र उरावं, रामकुमार उरांव, विजय लोहरा, सुरेश उरांव, संजीव कुमार महतो, शिवनाथ करमाली, मनोज उरांव,सहदेव उरांव, बाबूलाल टाना भगत ,फूलचंद महतो, सुरेंद्र गंझू, शिबू उरांव,रामाशीष उरांव रामजीता उरांव, दिनेश उरांव,रंजीत उरांव,सुजीत उरांव, लालू उरांव,कुलदीप गंझू सहित सरैया, रुकैया, भालूबंद,झूलनाडिहा,चिरलौंगा, कोयलारा,बगलतता के ग्रामीण उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play