पिपरवार - पिपरवार में भी गणेश उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बेंती शिव मंदिर परिसर में गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा. पूजा को लेकर भव्य पंडाल ही बनाया गया है. जहां आज विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा समिति के सदस्य सह समाजसेवी रोहन गझू और उनके कार्यकर्ताओं ने पूजा से पहले मंदिर परिसर की साफ सफाई की. रोहन गझू ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सभी श्रद्धालु नियमों का पालन करते हुए ही पूजा पंडाल पहुंचे और पूजा अर्चना करें. इस मौके पर जयराम भुईया, रोहित केसरी, सिकंदर प्रजापति, गणेश गंझू,दिलीप गंझू, मुकेश गंझू, लखन गंझू ,चन्दन पासवान, फ्लेन्दर गंझू, संजय गंझू, मिथलेश भुईयां,विजय गंझू, राकेश भुईयां, नानका गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.