टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस द्वारा बुधवार शाम को जामुड़िया के टाउन हॉल में कर्मी सभा व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्धमान जिला अधक्ष्य विधान उपाध्याय,राज्य सचिव वी सीबदासन जामुड़िया बोरो प्रशासक दिब्येंदु भगत आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
वही अब समय आ गया है जब पार्टी के पुराने कर्मियों को सही सम्मान और जगह देना होगा जो पार्टी के स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े हुए है तथा किसी कारण से पार्टी से दुरी बनाए हुए है। विधायक हरेराम सिंह,राज्य सचिव वी शिवदासन,उज्जल चटर्जी,अभिजीत घटक आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।
इस दौरान कर्मी सभा का संचालन तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक 1 अधक्ष्य साधन राय द्वारा किया गया।
कर्मी सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अधक्ष्य विधान उपाध्याय ने कहा तृणमूल कांग्रेस किसी की व्यक्तिगत पार्टी नहीं है। इसके लिए उन्होंने साफ कर दिया कि कोई भी पार्टी के उच्च नेतृत्व से बात किए बगैर किसी अन्य दल के नेता को तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं कर सकता है।