टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांडी छेत्र अंतर्गत बहुला के नमो पाड़ा में मंगलवार की रात एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया एवं घर के अलमारी में रखे बेशकीमती आभूषण संग घर के कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घर की मालकिन ने बताया कि घर के सारे सदस्य अपने रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान घर पर ताला झूल रहा था, रविवार एवं सोमवार- मंगलवार को वे अपने रिश्तेदार के घर ठहरे। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने मकान के बाहर लगे ताले को टूटा पाया जिसे देख उन्हें मकान में चोरी का संदेह हुआ एवं उन्होंने फोन पर हमें घटना की सूचना दी। दौड़ते -भागते अवस्था में हम अपने आवास पहुंचे घर के भीतर प्रवेश करने पर घर का सारा सामान बिखरा मिला एवं अलमारी क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई पड़ी।
घर की बहू ने बताया कि अलमारी से सोने की चैन, सोने की अंगूठीयां, कान की बालियां, पायल आदि गायब थे जिनकी मूल्य हजारों में थी। घटना को लेकर इलाके के लोग भयभीत दिखें। सूचना पाकर बनबहल फांडी की पुलिस पहुंची एवं शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई।