पेटरवार। पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी से गायब हुए दो युवक का 36 घण्टे बीत जाने के बाद कोई अतापता नही होने पर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को बीडीए कॉलेज के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर स्थित को नियंत्रित करने जरीडीह, पेटरवार व बेरमो थाना के पुलिस बल जाम स्थल पहुँचा। पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर, जरीडीह इंस्पेक्टर मो रुस्तम ने दोनों युवकों को 24 घण्टे के अंदर बरामद करने का आश्वासन दिया और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया। कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है। लगभग तीन घण्टे सड़क जाम रही दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। वही जाम हटने के बाद पुलिस बंद पिछरी कोलियरी के पानी भरे खदान पहुँचकर दोनों युवकों की तलाश में जुट गई। फिलहाल पानी भरे खदान में खोजबीन जारी है। बता दे कि गुरुवार की रात पिछरी कोलियरी में करन मिश्रा व राजू सिंह का सीसीएल सुरक्षा अधिकारी तथा सीआईएसएफ जवानों के साथ झड़प हुई थी। जिसके बाद से दोनों लापता है।