टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र से सम्मानित किया और साथ ही सभी पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आश्वाशन दिया। मुख्यमंत्री के पत्र मिलने से पुलिस कर्मियों में नया जोश भर गया है। रानीगंज थाना के निमचा पुलिस फाड़ी के प्रभारी मैनुल हक ने गर्व से पत्र दिखाया। हक ने कहा कि पूरे कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना फ्रंट लाइन में खड़े होकर जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सराहना करने से राज्य के सभी पुलिस कर्मियों का जोश एवं उत्साह दोगुना हो गया है। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए आगे भी सेवा मूलक कार्यो में सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर निमचा फाड़ी के अन्य पुलिस कर्मी एवं सीवी कर्मी उपस्थित थे।