टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत जमुड़िया ट्रैफिक गार्ड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन दिनो पुरे बंगाल मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज जमुड़िया ट्रैफिक गार्ड की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस क्षेत्र के टोटो चालकों कार चालको को सेफ ड्राईव सेव लाईफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के टीआई जितेन्द्र कुमार शर्मा जमुड़िया ट्रैफिक ओसि अनुप कुमार हाटी ए एस उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों ने टोटो चालकों कार चालको को ट्रैफिक से जुड़े विभिन्न नियमो की जानकारी दी। उनको सुरक्षित तरीके वाहन चलाने को लेकर जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान टी आई जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि वह ट्रैफिक नियमों की किसी प्रकार की अवहेलना बर्दाश्त नही करेंगे। वहीं जमुड़िया ट्रैफिक गार्ड के ओसि अनुप कुमार हाटी ने कहा कि टोटो और आटो को राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिचालन की अनुमति नही दी जाएगी क्योंकि टोटो और आटो के राजमार्ग पर परिचालन से राजमार्ग पर हादसे का खतरा बना रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि जमुड़िया बाजार का इलाका बेहद संकीर्ण है ऐसे मे टोटो आटो को कहीं भी खड़ी ना करें इससे लोगों को परेशानी होती है ।