राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़,सलानपुर: सलानपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बनजेमिहारी कोलियारी कॉलोनी के के पास एक झोपड़ी को ईसीएल की टीम की सहायता से ज़मींदोज़ कर दिया जो शराबियों और जुआरियों का अड्डा था।
आसनसेल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस और आम लोगो की बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य चलाये जा रहे कार्यक्रम में बीते शुक्रवार जेमहारी में उपस्थित आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी, कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला, सलानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गांगुली के समक्ष लोगो ने क्षेत्र में चल जुआ और नशीले पदार्थों सहित अन्य विषयों से पुलिस को अवगत कराया था। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगो को जल्द सभी विषयों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने सक्रियता दिखाते हुये पुलिस बल के साथ शुक्रवार शाम बनजेमिहरी कोलियारी से मोचिपारा जाने के रास्ते मे स्थित अवैध झोपड़ी में छापेमारी कर 8 युवकों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया और शनिवार सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एंव ईसीएल बनजेमिहरी सुरक्षा प्रभारी जैनुल अंसारी की मोजुदगी में स्थानीय लोगों के सहियोग से झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगो ने खूब तारीफ की। स्थानीय लोगो ने बताया कि खाली पड़ी झोपड़ी में स्थानीय एंव निकट क्षेत्रों के युवक नशेली पदार्थों (शराब, गांजा एंव हीरोइन) का नशा एंव जुवा खेलते थे, जिससे क्षेत्र के युवको जुआ बहुत बुरा प्रभव पड़ रहा था।