ख़लारी। मोहन नगर शिव मंदिर मैदान में मोहन नगर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मैच बरटोला बनाम बलकुदरा भुरकुंडा के बीच खेल गया। जिसका विधिवत उदघाटन कृष्णा चौहान एवं देवपाल मुंडा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया मौके पर अशर्फी राम रामबली चौहान रमेश चौहान बुटन चौहान अर्जुन राम सहित आयोजन समिति के पप्पू रविदास राजेश राम अनिल राम दीपक राम शक्ति राम रंजीत राम प्रदीप कुमार गोलू मुकेश भुइँया राजा कुमार सतीश चौहान एवं बर्मा जी उपस्थित रहे