स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: असम-यूपी और बिहार सहित देश के अधिकतर राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं। इस वक्त भारी बारिश ने एक तरफ गर्मी का सामना कर रहे दिल्लावासियों को राहत प्रदान की है तो कहीं-कहीं ये आफत साबित हुई है। मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है। सड़के जाम हो गई है। लोगों का जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं पिछले दिनों लगातार हुई बारिश का पानी कई राज्यों में स्थित दुकानों में घुस गया। महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। पहाड़ी इलाकों से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की जान भी गई है। तो आइए जानते हैं कि बाढ़ प्रभावित राज्यों में इस वक्त ताजा हालात क्या है।