स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज शनिवार को भी तेल के दाम राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी शहरों स्थिर बने हुए हैं। यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पिछले दिन की तरह ही आज में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर है। बता दें कि सितंबर महीने की पहले तारीख को ही ईंधन के दाम में कटौती हुई थी। पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसा सस्ता हुआ था।
पेट्रोल डीजल का भाव
— दिल्ली पेट्रोल 101.34 रुपये और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर
— मुंबई पेट्रोल 107.39 रुपये और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर
— चेन्नई पेट्रोल 99.08 रुपये और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर
— कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
— नोएडा पेट्रोल 98.65 रुपये और डीजल 89.34 रुपये प्रति लीटर
— जयपुर पेट्रोल 108.27 रुपये और डीजल 97.91 रुपये प्रति लीटर
— भोपाल पेट्रोल 109.77 रुपये और डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर