स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से रात का कर्फ्यू और अनिवार्य क्वारंटाइन का समय फिर लौट आया है। वहीं कुछ खास राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य हो गया है। सूत्रों के मुताबिक तीसरी लहर की आशंका की वजह से कई राज्य सरकारों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नए प्रतिबन्ध लगाए हैं। हाल के हफ्तों में देश के कई हिस्सों में कोरोना को लेकर नए निर्देशों की घोषणा की गई। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ न जुटे। अगर जरुरी हो, तो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय रोक लगाए जाएं। इसपर मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकारों ने नई पाबंदियां लगा दी हैं।