पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में प्रकाशक बोर्ड का पुनर्गठन कर जितेंद्र तिवारी की जगह तबस्सुम आरा को एंट्री दी गई है। जिस से कुल्टी अंचल में तबस्सुम आरा के समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि पिछले बोर्ड में तबस्सुम आरा डिप्टी मेयर थी लेकिन जब प्रशासनिक बोर्ड का पहली बार गठन हुआ तो उसमें उन्हें जगह नहीं मिली थी।
अब जितेंद्र तिवारी चेयरपर्सन से हटने के बाद अमर चटर्जी का नया चेयरमैन बनाया गया वहीं तबस्सुम आरा को नए बोर्ड में जगह दी गई है।