ख़लारी।रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक मानकी बस्ती डकरा में हुई।जिसकी अध्यक्षता रूपलाल गंझू तथा संचालन रंथू उराँव ने किया।बैठक में मोर्चा के केंद्रीय सचिव गुरुदयाल साव तथा एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता सहित कई लोग उपस्थित थे।बैठक में 21 सितंबर को टंडवा में आयोजित मोर्चा के 11वा स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया और कहा गया है कि एनके एरिया से काफी संख्या में विस्थापित इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।कहा गया कि मोर्चा औद्योगिक क्षेत्र में रैयत विस्थापितो के हक अधिकार की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रहा है और उनका अधिकार दिलाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेगा । 21 सितंबर को टंडवा में आयोजित स्थापना दिवस पर झारखंड के तमाम विस्थापित भाग लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।बैठक में जगरनाथ महतो,तुलसी गंझू,जोगेंद्र मुंडा,मो आफताब,सरबजीत गंझू,रमेश गंझू,कन्हाई पासी,अमर भोगता, करन गंझू,कामेश्वर गंझू,फूलों देवी, अमीषा देवी, चिंता देवी,लक्ष्मी देवी,वंदना देवी,अनिल तुरी,विष्णु गंझू,रंजीत गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे