स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य राजीव शुक्ला केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में केंद्र में बनी कई सरकारों ने काफी मशक्कत के बाद सार्वजानिक क्षेत्र की इन इमारतों का निर्माण किया था। पर अब मोदी सरकार इसे कौड़ियों के दामों में निजी हाथों में सौंप रही है । इस को लेकर कांग्रेस जोरदार विरोध करेगी।