टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंडाल के काजी नजरुल इसलाम हवाई अड्डे पर उतरे। उनके स्वागत के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो और सांसद एस एस अहलूवालिया उपस्थित थे। अंडाल हवाई अड्डे पर जेपी नड्डा ने अभिषेक बैनर्जी द्वारा दिलीप घोष को गुंडा कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी अभी बच्चे हैं। ज्यादा लोग देखकर वह डर जाते हैं इसी वजह से ऐसा बोल बैठे। बड़े होने पर ठिक हो जाएंगे। बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में अंडाल मे एक पथसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर उनको तोलाबाज कहने पर उनको कानुनी नोटिस भेजने के सवाल के जवाब मे बाबुल सुप्रियो ने तोलाबाज कहने की बात को अस्वीकार करते हुए पत्रकारों से कहा कि इलाके का सांसद होने के नाते लोगों को बताना होगा कि कोयला और बालु तस्करी का पैसा जाता कहा है। सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अभिषेक बनर्जी इस तरह के नोटिस सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भेजते रहते हैं। भाजपा के कानुनी सलाहकार इसका जवाब देंगे। आखिरकार पार्टी के कर्मी समर्थकों के साथ मुलाकात कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई अड्डे के बाहर आ गए।