स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एससी एसटी ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 93 अंतर्गत अशोक पल्ली युवासामाज मैदान (चौरंगी मैदान) में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, जिला सभाधीपति सुभद्रा बाउरी, पूर्व सभाधीपति विस्वनाथ बाउरी, रानीगंज टाउन के अध्यक्ष रुपेश यादव, सहित और भी तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि फुटबाल हर पश्चिम बंगाल वासी के दिल में बसती है जबकि क्रिकेट दिमाग का खेल है। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मिनति हाजरा ने कहा कि टीएमसी की तरफ से प्रदेश के हर स्थान पर इस तरह के फुटबाल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जिससे समाज का सार्विक विकास हो सके।