स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेज होती जा रही है। इस बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चेतावनी देते हुए कहा कि त्यौहारों के सीजन में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा बेहतर होगा कि संक्रमण काल में आप सभी अपने घरों पर ही पिछले साल की तरह ही त्यौहार मनाएं। उन्होंने आगे भी कहा संक्रमण अभी तो थमी है लेकिन हमारी जरा सी लापरवाही इसे बढ़ा सकता है।