स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने में दुनियाभर में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। भारत समेत कई देशों में इंस्टा डाउन है। आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इंस्टा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम ऐप को डाउन बताया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर कंपनी की ओर से अभीकोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डाउनडेक्टर वेबसाइट के अनुसार, इंस्टाग्राम 2 सितंबर, 2021 को सुबह करीब 11:00 बजे से भारत में समस्याओं का सामना कर रहा है। 45 प्रतिशत इंस्टा यूजर्स ने ऐप के बारे में शिकायत की है, जबकि 33 प्रतिशत यूजर्स को इंस्टाग्राम वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक भारतीय यूजर्स को सुबह 11:00 बजे के करीब आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर दिक्कत आनी शुरू हो गई थी।