टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान सिख समाज के लोगों ने केंद्र के किसान बिलों को किसान विरोधी करार दिया। विक्षोभकारीयो ने केंद्र सरकार से तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि केंद्र की यह तीनों बिलें किसानों के हितो के खिलाफ है। उन्होंने इन सभी बिलों को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस बिल से एग्रीकलचर कंपनी को तो 30 साल की गारंटी दे दी जाती है मगर किसानों को कोई गारंटी नही दी गई है। बता दे इस दौरान पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा अध्यक्ष इन्दर सिंह,
शिशुबागान गुरुद्वारा अध्यक्ष हरजीत सिंह बग्गा, हरजीत सिंह, सचिव रबिन्दर सिंह, सेंट्रल के सचिव तरसेन सिंह, अमर जीत सिंह, बलजीत सिंह, कमल जीत सिंह, दलजीत सिंह और रंजीत सिंह मौजूद थे।