खलारी - गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता अम्बेडकर मैदान राय मे तिसरा दिन का पहला मैच के एफ सी कुसूम टोला V/S सशक्त फाउंडेशन के बीच खेला गया जिसमे 03-02 गोल से सशक्त फाउंडेशन के टीम विजय हुई। दूसरा मैच बालिका वर्ग मे आदर्श युवा क्लब किचटो V/S जे स्टार क्लब करम कटी के बीच खेला गया जिसमे 04- 02 गोल से जे स्टार क्लब करम कटी के टीम विजय हुई । तिसरा मैच बालिका वर्ग मे नवयुवक एकता क्लब डुंडू V/S राइजिंग क्लब भेलवा टांड के बीच खेला गया जिसमे भेलवा टांड के टीम ने 03-02 गोल से विजय हुई. विजेता टीम को बेंती पंचायत के समाजसेवी रोहन गंझू ने बधाई देते हुए कहा कि कोयलांचल के ग्रामीण क्षेत्रों की टीम को बेहतर प्रदर्शन कर रही है. जिसमें बालक और बालिका वर्ग प्रदर्शन को लेकर खेल में अव्वल बने हुए हैं. ऐसी टीमों को मेरी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने गणेश स्पोर्टिंग क्लब की भी काफी प्रशंसा की है.