टोनी आलम,एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: आसनसोल शिल्पांचल मे पीने के पानी की समस्या एक लंबे समय से बनी हुई है। प्रशासन ने युं तो पानी की समस्या को दुर करने के लिए काफी इंतजाम किए हैं लेकिन आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसा ही एक नजार रानीगंज के नीकट नीमचा गांव में देखा गया। यहां पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने आधे घंटे तक पथावरोध किया। इनका कहना है कि पिछले करीब एक महीने से इनके गांव मे पानी की किल्लत है। यहां तक की पानी के कारण आसपास के गांवों के लोगों के बीच संघर्ष की नौबत आ जाती है। इनकी मांग है कि कम से कम रोज़ाना तीन घंटो तक पानी की आपूर्ति की जाए। आखिरकार स्थानीय बिडिओ के घटनास्थल पर आकर आश्वासन देने के बाद ही स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने पथावरोध खत्म किया।