खलारी - रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अगरवा जंगल के रेलवे पुल के पास दो युवकों की निर्मम हत्या किए जाने की रैयत विस्थापित मोर्चा ने निंदा की है. मोर्चा ने रांची और चतरा जिला प्रशासन से हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है साथ ही झारखंड सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. घटना की निंदा करने वालों में बिगन सिंह भोक्ता, इकबाल हुसैन ,जालिम सिंह, रामचंद्र उरांव ,महेंद्र गंजू, हरि गंजू, गुरदयाल साहू, तुलसी गंजू, विजय महतो ,आशिक अंसारी, सहित मोर्चा के कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है.