एएनएम न्यूज़, डेस्क : ताइवान के एक व्यक्ति ने जिसका नाम Chang Yu -Te है उन्होंने एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके अंतर्गत उसने एक बड़े से bubble में एक साथ 783 छोटे छोटे साबुन के बबल्ज़ बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। वीडियो देखकर आपको हैरान होना पड़ेगा। उन्होंने हाल ही में इन बुलबुले बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।