स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सुबह गांदरबल पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने श्रीनगर क्षेत्र के सदरा बाग वन इलाके में एके-47 के राउंड, दो मैगजीन, 9 एमएम के खुले राउंड और कई अन्य राउंड के साथ कई हथगोले बरामद किए गए। श्रीनगर क्षेत्र की सीआरपीएफ टीम में बताया कि फिलाहाल मामले में जांच जारी है।