खलारी - गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा आयोजित 7वीं ओपेन पंचायत सतरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज दिनांक 31.08.2021 को पहला मैच बालक वर्ग मे वाई भी सी सीरांगो V/S बर टोला के बीच खेला गया जिसमे 1-0 गोल से वाई भी सी सीरांगो के टीम विजय हुई जिसमे मैन ऑफ द मैच संजय कुमार को दिया गया। दूसरा मैच बालिका वर्ग मे मैकलुसकी गंज V/S बुढ़मू के बीच खेला गया जिसमे बुढ़मू के टीम ने 1-0 गोल से विजय हुई मैन ऑफदमैच शशी उरांव को दिया गया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग करने वाले रांची जिला भाजपा ग्रामीण कोषाध्यक्ष श्री लालेश्वर महतो, गणेश कुमार महतो, राजू गुप्ता, नरेश महतो, संतोष प्रजापति, तरूण कुमार महतो, कृष्णा कुमार साहनी, बबलू कुमार महतो,लखन लाल महतो, शंकर महतो, दीपक महतो,विजय लोहार,तारकेश्वर कुमार, संदीप कुमार इत्यादि लोग इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग कर रहे है