स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 31अगस्त 2020 को 'भारत रत्न' से पुरस्कृत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ था। आज उनकी पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है और इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए योगी ने ट्विटर में कहा है कि राष्ट्र निर्माण हेतु आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को सदैव स्मरण किया जाएगा। सूत्रों के मुतस्बीक इनका निधन दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ था।