एएनएम न्यूज़, डेस्क : किंग खान के साथ 2021 की शुरुआत करना चाहते हैं। यही कारण है कि यह युवक सुबह से रात तक नायक के घर के सामने खड़ा रहता है। न्यू एयर पर उन्होंने खुद से ये वादा किया है की वो शाहरुख खान से मिलना चाहते है। इतना ही नहीं वो चाहते है की किंग खान उनकी फिल्म भी साइन करे।
वो बताते हैं, ‘अगस्त में, मैंने शाहरुख का इंटरव्यू सुना था उसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने जीरो के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। तो मैंने सोचा कि कैसा हो अगर शाहरुख मेरी फिल्म में काम करें तो।’ निर्देशक जयंत को इस बात का बुरा लगता है। तब से वह कई दिनों से मन्नत के सामने खड़ा था। उन्होंने कहा कि जब तक शाहरुख उनकी तस्वीर पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जयंत इस तरह खड़े रहेंगे।