खलारी - कोल फील्ड मजदूर यूनियन पुरनाडीह परियोजना के सचिव रबिन्द्र बैठा ने अशोक बिहार कॉलोनी धमधमियां की समस्या को लेकर प्रबंधन को एक पत्र सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि पुरनाडीह परियोजना की एक मात्र आवासीय परिसर है लेकिन यहाँ के कामगार नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. पुरनाडीह परियोजना के प्रबंधक मूक दर्शक बन बैठा है और इस समस्या का सुध लेनेवाला कोई नही है .
कॉलोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है सेप्टी टैंक का अधिक्तर स्लैब टूटा हुआ है, नालियों के अंदर और बाहर गंदगी का अम्बार जमा हुआ है.कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है रात होते ही पता ही नहीं चलता कि कोई कॉलोनी भी है
कोल फील्ड मजदूर यूनियन के सचिव रबिन्द्र बैठा पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर कॉलोनी की स्तिथि से अवगत कराया गया
एवम अबिलम्ब कॉलोनी का विजिट कर समस्या का निराकरण अभिलंब करने की मांग की है.