स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए।