भारत देश में रिटेल बैंकिंग में व्यापक बदलाव होने वाला है। इस व्यापक बदलाव को लागू करने की जिम्मेदारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को दी है। सूत्रों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने इस काम को करना शुरू कर दिया है। देश के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, बड़े हॉस्पिटल, मॉल, शैक्षणिक संस्थान और पर्यटन स्थलों पर सभी प्रकार की रिटेल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन सभी स्थानों पर उपभोक्ता को लोन भी मिलेगी। सब से बड़ी बात है कि इस स्थानों पर बैंकिंग से जुड़े अन्य उत्पादों की जानकारी से लेकर उनकी खरीदारी भी संभव हो सकती है। वहीं इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़े बड़े फ्रॉड रोकने की भी तैयारी की गई है।