place Current Pin : 822114
Loading...


सलानपुर थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा

location_on WEST BENGAL access_time 29-Aug-21, 05:45 PM

👁 149 | toll 77



1 1.7 star
Public

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के एसीपी(कुल्टी) उमर अली मोल्ला एंव सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली के नेतृत्व में शनिवार की देर रात सलानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर क्षेत्र से अवैध कोयला, बालू, लोहा, शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस सघन अभियान से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। अभियान में सलानपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर अजय नदी घाट से 6400 सीएफटी अवैध बालू एंव कारोबारी नारायण मंडल को गिरफ्तार किया। वही दूसरी ओर पुलिस ने थाना क्षेत्र के आलकुशा एंव सामडीह में संचालित दो अवैध कोयला डिपो में छापामारी करते हुऐ लगभग 20 मेट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया। वही कल्याणेश्वरी क्षेत्र से अवैध लोहा लदा 407 ट्रक संख्या JH04D4295 जब्त किया है, उक्त वाहन से पुलिस ने 3 टन लोहा जब्त किया है, इस दौरान वाहन चालक भागने में सफल रहा, वही अन्य एक ओर अभियान में पुलिस ने श्रीरामपुर से 20 बोतल अवैध देशी शराब के साथ आरोपी जितेन महरा को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार की निरंतर सूचना मिलने के बाद एसीपी उमर अली मोल्ला, सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल समेत भारी पुलिस बल की अगुवाई में टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चला कर अवैध कोयला, शराब, बालू एंव लोहा माफियाओं पर नकेल कसा गया। हालांकि क्षेत्र में चर्चा है कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त के स्थांतरण एंव नए पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम के पदग्रहण के बाद लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रियता से अवैध कारोबार एंव कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play