खलारी - गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा आयोजित 7वीं ओपेन पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घघाटन कल दिनांक 30.08.2021 को दिन मे 10 बजे से उद्घघाटन किया जाएगा इसके लिए गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है कल उद्घघाटन दिन बालक वर्ग मे 4 टीमे एवं बालिका वर्ग मे 4 टीमे भाग लेगी कल कूल 6 मैचे खेले जाएगे इसके लिए खेल मैदान के किनारे पूरे झंडे से सजाया गया है साथ मे खलारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियो का फोटो बैनर पोस्टर से सजया गया है अभी तक जो भी फुटबॉल टीमे किसी कारणवश अपना इंट्री नही करा सके है तो वो कल तक जल्द से जल्द अपना इंट्री करा सकते है