स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्टर और बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान कोहली के फैंस को बड़ झटका लगा है। एक्टर के जूहु स्थित घर पर एनसीबी छापे मारी की है, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर के घर से ड्रग्स बरामद हुआ है, और इसीलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अरमान कोहली के घर से छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ है, जिसके बाद अब उनसे एनसीबी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। वहीं एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि अरमान के घर से ड्रग्स मिलने के बाद एक्टर ने उनके सवालों का सही से जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।